मिर्जापुर, अगस्त 12 -- सक्तेशगढ़,हिन्दुस्तान संवाद। चुनार कोतवाली क्षेत्र चौकी सक्तेशगढ़ के आश्रम मोड़ पर मंगलवार को सुबह राजगढ़ की ओर से चुनार की ओर जा रहा गिट्टी लदा ट्रेलर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक घायल हो गया। घटना की जानकाकरी होते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और ट्रेलर का गेट खोलकर चालक को बाहर निकाल कर क्षेत्र के निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत सामान्य बताई है। चुनार थाना के सक्तेशगढ़ निवासी चालक 30 वर्षीय मनोज पाल ने ट्रेलर पर मड़िहान से किसी क्रशर प्लांट से गिट्टी लादकर चुनार की ओर जा रहे था। आश्रम मोड़ पर पहुंचते ही अचानक ट्रेलर अनियंत्रित हो गया और सड़क के बगल स्थित खाई में पलट गया। दुर्घना के समय चालक अपनी सीट पर बैठा रह गया। ट्रेलर पलटने के बाद अपनी सीट पर फंस...