उरई, नवम्बर 20 -- आटा। झांसी-कानपुर नेशनल हाइवे पर गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। संकट मोचन मंदिर के सामने गिट्टी लदा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए दूसरी लेन पर पलट गया। हादसे में चालक घायल हो गया जबकि सड़क पर गिट्टी फैल जाने से यातायात कुछ समय के लिए ठप हो गया। सैदपुर निवासी 45 वर्षीय देवेंद्र बुधवार रात झांसी के गुरसराय से गिट्टी भरकर कानपुर जा रहा था। सुबह 6 बजे जैसे ही ट्रक संकट मोचन मंदिर के पास पहुँचा, तभी चलते वाहन में उन्हें अचानक झपकी आ गई। नियंत्रण खोते ही ट्रक डिवाइडर फांदकर दूसरी तरफ पलट गया और गिट्टी पूरी सड़क पर फैल गई। हादसा होते ही राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। एसओ आटा अजय कुमार सिंह मौके पर पहुँचे और घायल चालक को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल भिजवाया। सड़क पर गि...