मिर्जापुर, सितम्बर 28 -- जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। रास्ते की जानकारी न होने से भटक कर रामनगर से कंचनपुर स्टेंट हाईवे पर पहुंचा गिट्टी लदा सोलह चक्का ट्रक सरसा गांव के शीतला मंदिर पास मोड़ते समय चक्का पक्की सड़क के नीचे उतर गया। बीती रात बरसात के कारण गिली मिट्टी पर ट्रक का चक्का जाते ही धंस गया। ट्रक के धंसते ही पूरा रास्ता जाम हो गया। जिससे आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। देखते ही देखते दोनों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। रास्ता जाम की सूचना मिलनेप र मौके पर जमालपुर थाने की पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से ट्रैक्टर बुलाकर रस्सा बांध कर किसी तरह से खींचवा कर ट्रक को बाहर निकलवाकर आवागमन बहाल कराया गया। रास्ता खुलने घंटों तक रूके वाहन आगे को रवाना हुए। कंचनपुर स्टेट हाईवे जमालपुर से रामनगर, वाराणसी आने जाने का मुख्य मार्ग है।

हिंदी हिन्द...