सोनभद्र, जुलाई 11 -- दुद्धी। स्थानीय कस्बे में गुरुवार की दोपहर पुलिस ने अवैध रूप से गिट्टी लादकर जा रहे एक टीपर को पकड़कर सीज कर दिया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार की दोपहर गिट्टी लादकर जा रहे एक टीपर को रोका गया। वाहन पर लदे गिट्टी को लेकर प्रपत्रों की मांग की गई, तो चालक के द्वारा कोई भी वैध प्रपत्र मौके पर नहीं दिखाया गया। पुलिस ने चालक सहित टीपर को कब्जे में लेकर संबंधित विभाग को सूचना दिया। सूचना पर पहुंचे खनन निरीक्षक मनोज कुमार ने टीपर चालक कमलेश कुमार यादव पुत्र रामप्रसाद, वाहन स्वामी तथा स्टोन क्रशर प्लांट के खिलाफ तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक दुद्धी मनोज कुमार ने बताया कि खनन निरीक्षक मनोज कुमार की तहरीर पर टीपर चालक कमलेश, वाहन स्वामी और क्रशर प्लांट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वाहन को सीज कर दिया।

हिंदी हिन्...