गोरखपुर, फरवरी 23 -- गोरखपुर, हिटी। वार्ड संख्या 20 लच्छीपुर में पैसेफिक कॉलेज के पास आठ माह से लोग गिट्टी भरी सड़क पर आवाजाही कर रहे हैं। कार्यदायी संस्था सड़क का निर्माण नहीं कर रही है। इससे आवागमन में दिक्कत के साथ छोटे-मोटे हादसे भी होते रहते हैं। औद्योगिक क्षेत्र में पैसेफिक कॉलेज के पास 10 माह पहले यूपी सीडा ने सड़क का निर्माण शुरू किया। सड़क पर गिट्टी भी गिरा दी गई। लेकिन उसके बाद ठेकेदार ने आधा अधूरा काम छोड़ दिया। लोगों की शिकायत पर स्थानीय पार्षद सतीश चंद ने मामले को नगर निगम सदन की बोर्ड बैठक में उठाया था लेकिन समस्या का अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है। पार्षद सतीश चंद ने इस मामले की शिकायत नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल से कर निर्माण कार्य को पूरा कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...