प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 31 -- प्रतापगढ़,संवाददाता। शहर की प्रमुख सड़कों की पटरी तक बालू, मोरंग, गिट्टी डंप करने वाले दुकानदारों पर पालिका ने शिंकजा कसना शुरू कर दिया है। बुधवार को कटरा रोड पर चेकिंग कर एक दुकान से गिट्टी जब्त करने के बाद दो दुकानों से जुर्माना वसूला गया। पुलिस लाइन गेट से लेकर एसपी कार्यालय, कटरा रोड पर करनपुर, रूपापुर, विकासभवन के आसपास सड़क की पटरी तक फैली गिट्टी, मोरंग, बालू की जांच करने नगर पालिका के सफाई निरीक्षक संतोष कुमार सिंह कर्मचारियों के साथ पहुंचे। एक दुकान के सामने रोड तक फैली गिट्टी को कब्जे में लेकर विभागीय कार्यशाला भेज दिया गया। दो दुकानों से 17 हजार रूपये का जुर्माना वसूला गया। बता दें कि सड़क तक फैली गिट्टी, मोरंग, बालू की वजह से कोहरा के समय हादसा होने का डर है। अनाउंसमेंट के बाद भी दुकानों के सामने...