सुल्तानपुर, मई 19 -- दोस्तपुर। दोस्तपुर कस्बे के मोहल्ला छावनी स्थित शिव मंदिर के पास रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक बाइक पर सवार दो युवक सड़क किनारे पड़े गिट्टी के ढेर पर अपनी बाइक का संतुलन खो बैठे और बुरी तरह से घायल हो गए। दुर्घटना में घायल हुए युवकों की पहचान अलहदादपुर बनी गाँव के निवासी रोहित और टिल्ठू के रूप में हुई है। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों की मदद की और उन्हें ठेले पर लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोस्तपुर पहुंचाया। सीएचसी पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल अम्बेडकर नगर रेफर कर दिया गया है। वहीं घटना की सूचना पर उपनिरीक्षक रामचंद्र कनौजिया और कांस्टेबल अनिल ने भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...