बलरामपुर, फरवरी 25 -- प्रतियोगिता बलरामपुर, संवाददाता। पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में कक्षा-3 से 8 के छात्र-छात्राओं के मध्य गिटार, ढोलक एवं हारमोनियम वाद्ययंत्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वाद्य यंत्र प्रतियोगिता में विभिन्न छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा कर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। वाद्ययंत्र प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय के संगीत अध्यापक हर्षित यादव ने कहा कि गिटार दुनिया के सबसे पंसदीदा संगीत वाद्ययंत्रों में से एक है। इसे सुंदर ध्वनि उत्पन्न करने के लिए इसके छह तारों को झंकृत कर बजाया जाता है। गिटार एक बहुमुखी उपकरण है जो रॉक, पॉप, शास्त्रीय और जैज जैसी कई संगी शैलियों में फिट बैठती है। यह ध्यान और रचनात्मकता को बेहतर बनाने में मदद करता है। वाद्ययंत्र प्रतियोगिता में कक्षा-5 के छात्र अर्थव सेन ने गिटार वादन में प्रथम, कक्षा...