रामपुर, अप्रैल 17 -- शहजादनगर थाना क्षेत्र के मेघानगला गांव निवासी वीर सिंह टाटा मैजिक चलाते है। वह किसी काम से धमोरा आए थे। इस दौरान उन्होंने सड़क पर अपना टाटा मैजिक खड़ा कर दिया। सड़क पर खड़े टाटा मैजिक को हटाने को लेकर धमोरा निवासी एक युवक से विवाद हो गया। जिसके बाद युवक ने वीर सिंह के साथ मारपीट कर दी। मारपीट में वीर सिंह घायल हो गए। मारपीट के बाद पहुंची पुलिस ने घायल को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...