कानपुर, दिसम्बर 15 -- शिवली, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के ककरदही गांव में रास्ते से गाड़ी निकालने को लेकर हुए विवाद में मारपीट हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों केे 22 लोगों के खिलाफ बलवा व मारपीट का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की है। ककरदही गांव निवासी विशाल तिवारी ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही कुलदीप शुक्ला पर आम रास्ते से गाड़ी निकालने से मना करने पर विवाद हो गया। इसपर उसने गांवके ही राहुल तिवारी, अतुल शुक्ला,भानु शुक्ला, कुलदीप तिवारी,ज्ञानू पांडेय,बोली उर्फ बुल्ली शुक्ला,ओम जी शुक्ला,श्यामा तिवारी, शिवम तिवारी,कन्हैया शुक्ला व टोडरपुर के अभिषेक, राज परिहार, बाघपुर के संकेत दुबे के साथ मिलकर मारपीट की। जबकि दूसरे पक्ष के अरुण शुक्ल ने कृष्ण कुमार उर्फ बउवा,श्रवण तिवारी,मनीष तिवारी,रोहित तिवारी,श्यामा तिवारी,विशाल,विनीत,सुधीर तिवारी उर्फ ...