बागपत, जून 11 -- बयान दर्ज करने के बहाने लूंब गांव के गाड़ी चालक गुलजार को सोमवार की शाम टांडा चौकी में बुलाकर पुलिस ने फट्टे से पिटाई की। पीडित ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर न्याय की गुहार लगाई। एसपी ने सीओ बडौत को मामले की जांच सौंप दी है। लूंब गांव के गाड़ी चालक गुलजार ने बताया कि गत 15 मई को उसके पास फोन करने वाले ने खुद को पुलिस वाला बताकर हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के लिए उसकी गाड़ी बुक की। इसके बाद उसकी गाड़ी में बैटरे लादकर गढ़ ले गए। दो दिन पहले उसके पास फिर से फोन आया और टांडा पुलिस चौकी में आकर बयान दर्ज करने के लिए कहा। सोमवार शाम वह चौकी पहुंचा तो पुलिसकर्मी उसे चौकी में बने एक कमरे में लेकर गया बैटरे चोरी करने का आरोप लगाते हुए फट्टा उठाकर उसे पीटना शुरू करा दिया। ------- कोट- गाड़ी चालक की शिकायत मिली है। प्रथमदृष्टया जांच में पता चल...