रायबरेली, जनवरी 28 -- रायबरेली। सोमवार को अमृतसर से हावड़ा को जाने वाली डाउन पं जाब मेल परैने चार घंटे की देरी से आने पर यात्री परेशान हो गए। इसके साथ मेंअन्दौरा से फाफामऊ के बीच चलने वाली महाकुम्भ मेला स्पेशल दो घंटा पचास मिनट की देरी ेस आई है। प्रयाग से प्रयाग के बीच चलने वाली रिंग रेल स्पेशल चार घंटे 15 मिनट की देरी से आई। बनारस से दिल्ली को जाने वाली काशी विश्वनाथ तीन घंटे बीस मिनट की देरी से आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...