गिरडीह, सितम्बर 19 -- गावां। गावां की बिजली समस्या अब नासूर बन चुकी है। निर्बाध आपूर्ति की उम्मीद में वर्षों से इंतजार कर रहे लोगों का सब्र अब जवाब देने लगा है। हालात यह है कि पिछले 72 घंटे में गावां को मुश्किल से 12 घंटे भी बिजली नसीब नहीं हुई है। यहां पूरी एक पीढ़ी गुजर गई। बच्चे जवान हो गए, जवान बूढ़े हो गए लेकिन बिजली कटौती के बहाने आज भी वही पुरानी स्थिति है। विभागीय अधिकारियों का रटा-रटाया जवाब हमेशा एक जैसा रहता है-"ऊपर से सप्लाई बंद है" या "लाइन में फॉल्ट है। गावां के उपभोक्ता बताते हैं कि हल्की बूंदा-बांदी होते ही बिजली सप्लाई घंटों बाधित हो जाती है। बारिश थमने के बाद भी कभी गावां-तिसरी लाइन में खराबी तो कभी ग्रिड से आपूर्ति बाधित होने का नया बहाना सुनने को मिलता है। लोगों का कहना है कि विभाग हर मौसम में नई कहानी गढ़ देता है। बरस...