गिरडीह, नवम्बर 12 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां में झारखंड का 25वां स्थापना दिवस रजत जयंती समारोह के रूप में मनाया जा रहा है। इसे लेकर गावां में प्रखंड स्तरीय विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रखंड के 17 पंचायतों में प्रभात फेरी निकाली गई। वहीं प्रखंड मुख्यालय में मनरेगा विशेष कार्यक्रम सभा का आयोजन हुआ। सभा का शुभारंभ बीडीओ महेंद्र रविदास, सीओ अविनाश रंजन, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह, उपप्रमुख नेहा कुमारी व विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह आदि ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधियों को अच्छे कार्य के लिए सम्मानित भी किया गया। मनरेगा में काम करने वाले मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक जिन्होंने अच्छा काम किया है, उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। बीडीओ महेंद्र रविदास ने कहा कि यह कार्यक्रम 11 से लेकर 15 न...