गिरडीह, जून 27 -- गावां। गावां बाजार में गुरुवार को नशामुक्ति को लेकर जागरूकता रैली आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य रुप से बीडीओ महेंद्र रविदास, थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह उपस्थित थे। रैली प्रखंड मुख्यालय से प्रारंभ होकर पूरे गावां बाजार गई। बैनर एवं तख्तियों से लैस लोग नशा मुक्ति से संबंधित नारे लगा रहे थे। मौके पर बीडीओ ने कहा कि सरकार के दिशा निर्देश पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। नशा सारी बुराइयों की जड़ है। जिसका दुष्प्रभाव व्यक्ति, परिवार व समाज पर पड़ता है। वर्तमान में छोटे छोटे बच्चे भी नशा का शिकार होकर अपने भविष्य को बर्बाद कर रहे हैं। समाज के प्रबुद्ध लोग अपने गांव मोहल्लों में नशा के विरुद्ध लोगों को जागरूक करें। मौके पर राजकुमार राम, अनिल कुमार, अरविंद कुमार, मुकेश पासवान, गुलशन आरा, पूजा विश्वकर्मा, सरिता देवी, रि...