गिरडीह, फरवरी 23 -- गावां। शुक्रवार रात गावां वन विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक लकड़ी लदे ट्रैक्टर को वन विभाग ने जब्त किया है। उक्त कार्रवाई लिखर नदी के पास की गई। फोरेस्टर राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि ढिलुआ जंगल में गलत ढंग से सखुआ, सागवान, पियार के पेड़ की कटाई कर ईट भट्ठे के लिए ट्रैक्टर के माध्यम से ले जाया जा रहा है। सूचना पर गावां थाना पुलिस के सहयोग से जांच की गई तो एक ट्रैक्टर के माध्यम से लगभग 25 हजार की लकड़ी ईट भट्टे में ले जाने की तैयारी थी जिस पर कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर समेत लकड़ी को जब्त कर गावां वन विभाग कार्यालय ले आया गया। फोरेस्टर राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि ट्रैक्टर के चेचिस नम्बर के आधार पर वन विभाग की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस कार्रवाई के ...