अयोध्या, अप्रैल 9 -- बाबा बाजार। थाना क्षेत्र के ग्राम रेछ निवासी दिनेश पुत्र जगरूप पर गांव के एक युवक ने जमीन पर जबरन कब्जा करने के प्रयास का आरोप लगाया है। गांव निवासी दिनेश ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि गांव में उसकी भूमिधरी की जमीन है। जिसपर गांव के ही राजेंद्र पुत्र गोमती प्रसाद जबरन कब्जा करने की जुगत में है। आरोप है कि मना करने पर विपक्षी जाति सूचक गाली देने के साथ ही जान से मारने कि धमकी देते हैं। पीड़ित ने कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी शैलेन्द्र कुमार आजाद ने बताया कि मामला संज्ञान में है। जांचकर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...