गौरीगंज, जून 22 -- जगदीशपुर। कोतवाली क्षेत्र के जालिम मल्लाह का पुरवा मजरे मड़वा निवासी गगनदीप ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शनिवार की शाम वह अपने दोस्त टीकाराम के साथ बाइक से देवकली जा रहा था। रास्ते में मिले उसके गांव के ही तीन लोगों ने उसे गालियां देना शुरू कर दिया। गाली देने से मना करते हुए वह झगड़ा बचाकर देवकली बाजार चला गया। जब वह देवकली से वापस लौटा तो मड़वा पहुंचने पर तीनों आरोपियों ने उस पर लाठी डंडे से हमला बोल दिया। जिससे वह और उसका दोस्त टीकाराम घायल हो गए। आरोप है कि ग्रामीणों के दौड़ने पर आरोपियों ने तमंचा दिखाकर धमकी दी। इस संबंध में एसएचओ डीके यादव ने बताया कि आरोपी देशराज, प्रेमसागर व जसीम के विरुद्ध केस दर्जकर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...