बिजनौर, अगस्त 29 -- मौहल्ला गांधीनगर में गली देने से रोकने पर एक युवक को छुरी मारकर घायल कर दिया। गुरुवार को मौहल्ला गांधीनगर निवासी संदीप कुमार पुत्र वेदप्रकाश सिंह ने रिपोर्ट लिखाई की शाम को वह लोग मोहल्ले में ही बैठे हुये बात-चीत कर रहे थे। तभी मोहल्ले के सत्यम पुत्र तुलाराम, कुनाल पुत्र ओमकार बातों-बातों में गंदी अभद्र गाली देने लगे। उसने गंदी गालीयां देने को मना किया तो सत्यम घर मे से छुरी लेकर आया और उस पर छुरी मार दिया। बचाव हुये उसने छुरी हाथ पर रोक ली जिस कारण मेरे हाथ में छुरी से खुली चोट आयी। शिकायतकर्ता ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...