अमरोहा, अप्रैल 21 -- नगर के मोहल्ला कोट पश्चिमी खेवान निवासी पवन एवं अमित पुत्रगण अमर सिंह की रविवार रात पिटाई कर दी गई। बताया जा रहा है कि कई युवक मोहल्ले में गालियां दे रहे थे, जिसका दोनों भाईयों ने विरोध किया। इस बात से नाराज युवकों ने दोनों को बुरी तरह पीटा। मौके पर चीख पुकार मच गई। मोहल्ले के लोग जमा हुए तो आरोपी भाग निकले। घायल कोतवाली पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। कस्बा इंचार्ज संदीप पंवार ने बताया कि तहरीर पर जांच-पड़ताल कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...