कन्नौज, जून 8 -- तिर्वा, संवाददाता। ठठिया थाना क्षेत्र के हिम्मतपुर गांव में एक युवक शुक्रवार को एक युवक ने गाली-गलौज का विरोध करने पर अपनी भाभी को मारपीट कर घायल कर दिया। महिला ने ठठिया थाने में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। हिम्मतपुर गांव निवासी रामदेवी पत्नी कृष्ण मुरारी ने ठठिया पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका देवर डेविड आए दिन शराब के नशे में गाली-गलौज करता था। शुक्रवार की शाम जब वह गाली देने से मना किया, तो देवर ने उसके साथ मारपीट की। ईट से हमला कर उसको सिर फोड़ दिया। मामले में ठठिया थानाध्यक्ष ने बताया कि मिले प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...