लखनऊ, जून 27 -- गुड़ंबा अर्जुन एंक्लेव में ठेकेदार उमाशंकर सिंह की हत्या 60 लाख रुपये के विवाद में कारोबारी पार्टनर ने बड़े भाई और जीजा के साथ मिल कर की थी। शुक्रवार को पुलिस ने चार हत्यारोपितों को गिरफ्तार किया। पता चला कि ठेकेदार ने 10 प्रतिशत ब्याज पर रुपये दिए थे। जिनकी अदायगी को लेकर कई बार पार्टनर से गाली गलौज कर चुका था और नौकर की तरफ व्यवहार करता था। इन हरकतों से परेशान होकर पार्टनर ने बड़े भाई, जीजा और जीजा के छोटे भाई के साथ मिल कर ठेकेदार की हत्या को अंजाम दिया था। ठेकेदार की महिला मित्र के जाने के बाद कमरे घुसे एडीसीपी पूर्वी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि सुलतानपुर निवासी ठेकेदार उमाशंकर सिंह (46) का शव अर्जुन एंक्लेव स्थित किराए के घर में मिला था। हत्या के बाद सबसे पहले ठेकेदार की महिला मित्र वैशाली सिंह कमरे में पहुंची थी। जिस...