पीलीभीत, अप्रैल 28 -- थाना अमरिया क्षेत्र के ग्राम नया गांव निवासी जसवंत सिंह पुत्र भजन सिंह ने अमरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि 24 अप्रैल को रात दस बजे वह अपने परिवार के साथ घर पर था। इस दौरान गांव के कुलविंदर सिंह, और उनका पुत्र सुखराज सिंह उसके दरवाजे पर आकर गाली देने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। जब उसकी पत्नी कुलदीप कौर और पुत्र मनकीरत सिंह उसको बचाने आए तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी प्रमेंद्र कुमार ने बताया कि घायलों का मेडीकल कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...