बागपत, जनवरी 28 -- हजूराबाद गढ़ी के किसान की तीन दिन पहले गोली कारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के बेटे ने घटना का मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने सोमवार को किसान की हत्या करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार हत्यारोपी ने बताया कि किसान उसे गालियां दे रहा था। उसने रोका भी नहीं, लेकिन वह नहीं माना। जिसके बाद उसने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपी के पास से तमंचा बरामद किया है। 24 जनवरी की शाम हजूदराबाद गढ़ी गांव के रहने वाले किसान देवेंद्र उर्फ बंटी पुत्र होराम को अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी थी और फरार हो गया था। दिन दहाड़े किसान की हत्या होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने तभी चार टीमों का गठन करते हुए घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए थे। सोमवार को पुलिस ने किसान की हत्या कर...