गाज़ियाबाद, सितम्बर 14 -- मोदीनगर। गांव अबूपुर में पुष्पेंद्र शर्मा परिवार सहित रहते हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार रात उनका पुत्र निखिल शर्मा मोबाइल पर बात करते हुए टहल रहा था। इसी बीच गांव निवासी दो युवक आए और निखिल से गाली-गलौज करने लगे। निखिल ने गाली देने का विरोध किया तो धारदार हथियार से हमला कर सिर फोड़ दिया। एसीपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर अंशित शर्मा और अनुज शर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...