पीलीभीत, फरवरी 13 -- पीलीभीत। थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम पिंडरा निवासी बलविंदर सिंह पुत्र सुच्चा सिंह ने थाना गजरौला पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 11 फरवरी को शाम साढ़े छह बजे गांव के ही मंगल सिंह पुत्र सुरमुख सिंह उसके दरवाजे के सामने आकर गाली गलौच करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने उसकी पिटाई कर दी। शोर शराबा होने पर आसपास के लोग आ गए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष गजरौला जगदीप सिंह मलिक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...