भदोही, अक्टूबर 2 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। क्षेत्र के टकटैया गांव निवासी संतलाल ने बुधवार को कोतवाली में तहरीर देकर विपक्ष पर गाली देने और मारने-पीटने का आरोप मढ़ा है। ऐसे में मामले की निष्पक्षता से जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है। बताया कि सुबह करीब दस बजे विपक्ष के लोग एक जुट होकर आए और विवाद करना शुरू कर दिए। भूमि विवाद को लेकर विपक्ष के लोग गाली देने लगे। विरोध करने पर मारपीट करने लगे। मनबढ़ों ने गाली देने के साथ पिटाई भी कर दी। ऐसे में 112 नंबर पुलिस को सूचना दी गई। मामला संज्ञान में आते ही 112 नंबर पुलिस स्थल पर पहुंच गई। मारपीट की इस घटना से पीड़ित पक्ष डरा और सहमा हुआ है। ऐसे में मामले की निष्पक्षता से जांच कर उचित कार्रवाई की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...