बगहा, अप्रैल 18 -- रामनगर, एक प्रतिनिधि। गोवर्धना थाना क्षेत्र के बलुआ बखराहा गांव निवासी राम प्रसाद उरांव ने जाति सूचक गाली देने व मारपीट के मामले में रामनगर थाने में दलित उत्पीड़न के तहत मामला दर्ज कराया हैं। जिसमें मठिया गांव के आफताब आलम उर्फ छोटे खां, नूर आलम खां, काशी चौधरी व कलाम अंसारी को नामजद कराया हैं। पुलिस को दिए आवेदन में उसने बताया है कि आफताब आलम ने उसको दो खस्सी तीन हजार रुपए में पोसाव दिया था। जिसमें से वह एक ले गये।कुछ दिनों के बाद दूसरे की तबीयत बिगड़ गई। मैं उनके पास ईलाज के लिए पैसा मांगने गया था। इधर खस्सी मर गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...