देवघर, मई 9 -- देवघर। देवीपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी एक व्यक्ति ने चार लोगों के खिलाफ मारपीट एवं गाली गलौज का मामला दर्ज कराया है। मामले में रामपुर गांव निवासी मणिकांत दास, दुखनी देवी, बालकिशन दास एवं बेबी देवी को आरोपी बनाया है। जिक्र है कि सभी आरोपी द्वारा पुरानी विवाद को लेकर घर के बाहर गाली गलौज कर रहा था। जिसका विरोध करने पर सभी ने एकमत होकर मारपीट कर दी जिससे घायल हो गए। पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...