औरंगाबाद, नवम्बर 21 -- दाउदनगर थाना क्षेत्र के पसवां निवासी अंगद कुमार ने मारपीट की घटना को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में दो लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है। शिकायत में कहा गया है कि दोनों आरोपित उसके दरवाजे पर पहुंचे, गाली-गलौज की और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...