गाज़ियाबाद, अगस्त 7 -- गाजियाबाद। मसूरी थानाक्षेत्र के नाहल गांव में गाली देने का विरोध करने पर चार लोगों ने सरिये और लाठी-डंडों से हमला कर अधमरा कर दिया। एक आरोपी ने जाते समय तमंचा भी लहराया। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मसूरी थानाक्षेत्र के नाहल गांव में रहने वाले जुबैर का कहना है कि पांच अगस्त की रात करीब 11 बजे मोहल्ले का ही मोहम्मद उमर फारूख अपने दोस्तों अनीस, मोहम्मद कैफ, यूसुफ अली आदि के साथ उनके घर के बाहर आया और गाली-गलौज शुरू कर दी। जुबैर के मुताबिक उनकी बहन ने गाली देने से मना भी किया, लेकिन आरोपी नहीं माने और गााली देते रहे। शोर-शराबा होने पर वह घर के बाहर आए और गाली देने का विरोध किया तो आरोपियों ने सरिये, लाठी-डंडों से हमला कर किया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जुबै...