गाज़ियाबाद, दिसम्बर 1 -- गाजियाबाद। कविनगर थानाक्षेत्र के शास्त्रीनगर में आपसी विवाद के दौरान मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। शास्त्रीनगर एफ-ब्लॉक में रहने वाले वत्सल पाठक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीते 29 नवंबर की रात करीब डेढ बजे मोहल्ले के ही अरुण ने उनके साथ गाली-गलौच शुरू कर दी। विरोध करने पर स्थिति बिगड़ गई और आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी। वत्सल के अनुसार, झगड़े के दौरान उन्हें कान के पास गंभीर चोट लगी। इसके बाद आरोपी जाते-जाते उन्हें जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। घटना के संबंध में वत्सल पाठक ने कविनगर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। एसीपी कविनगर सूर्यबली मौर्य का कहना है कि शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जांच कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

हिंद...