हरदोई, नवम्बर 5 -- हरदोई। शहर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णानगर निवासी नीरज ने बताया कि 31 अक्तूबर की शाम करीब 8 बजे वह मोहल्ले में मौजूद था। उसी दौरान उदय निवासी मगरा थाना मल्लावां और उसके साथियों ने गाली-गलौज करते हुए उस पर लात-घूसे व डंडों से हमला कर दिया। मारपीट से सिर में चोट आई। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...