गाज़ियाबाद, अक्टूबर 8 -- मोदीनगर, संवाददाता। भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव त्योड़ी में गाली-गलौज कर एक व्यक्ति के साथ मारपीट की दी। इस दौरान आरोपियों ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव त्योड़ी निवासी वसीम ने बताया कि मंगलवार को वह घर पर था। इस दौरान गांव में ही रहने वाला कलीम आया और उससे गाली-गलौज करने लगा। उसके विरोध करने पर वे वहां से चला गया। कुछ देर बाद आरोपी अपने तीन साथियों के साथ आया और गाली-गलौज कर वसीम के साथ मारपीट शुरू कर दी। मौके पर शोर सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे। इसके बाद आरोपी वसीम को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित ने थाने में चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस के अनुसार कलीम, हामिद, भूरा और नदीम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की ...