जौनपुर, जनवरी 12 -- जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के किरतापुर गांव के प्रधान के जेल से बाहर निकलने के बाद समर्थकों की ओर से निकाले गए विजय जुलूस में नारेबाजी के साथ गाली-गलौज किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो के आधार पर पुलिस ने प्रधान सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर चालान भेज दिया है। किरतापुर गांव के प्रधान विनोद यादव पुत्र स्व. सीताराम यादव लगभग एक वर्ष पूर्व मारपीट के एक गंभीर मामले में जेल गए थे। शुक्रवार को उन्हें उक्त मामले में जमानत मिली, जिसके बाद वे जेल से बाहर आए। जेल से छूटने पर समर्थकों ने बाइक जुलूस निकालते हुए उन्हें गांव तक पहुंचाया। आरोप है कि इस दौरान जुलूस में नारेबाजी के साथ विपक्ष को लेकर अपशब्दों का प्रयोग किया गया। शनिवार को जुलू...