मैनपुरी, जुलाई 30 -- फेसबुक पर जाति विशेष को निशाना बनाकर गाली गलौज देने और इसका वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसे थाने लाया गया और पूछताछ की गई तो आरोपी अपने अपराध का इकबाल करके क्षमा मांगने लगा। क्योंकि उसके खिलाफ मुकदमा पहले ही दर्ज कर लिया गया था, इसलिए पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया। दो दिन पूर्व थाना क्षेत्र के ग्राम बमरौली निवासी सत्यप्रकाश उर्फ डीके शाक्य पुत्र सोनेलाल ने फेसबुक पर ठाकुर जाति के लोगों को निशाना बनाकर गाली गलौज की और इस आशय का एक वीडियो अपनी फेसबुक आईडी पर वायरल कर दिया। यह वीडियो लोगों ने देखा और सुना तो नाराजगी फैल गई। क्षत्रिय समाज के लोगों ने विरोध जताया और मंगलवार को थाने जाकर पुलिस को मामले की तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी वि...