नोएडा, सितम्बर 5 -- रबूपुरा, संवाददाता। कस्बे के बड़ा मोहल्ला निवासी निहाल का आरोप है कि वह गुरुवार को अपने घर के बाहर खड़ा था। इसी दौरान सचिन मीणा और मुकेश मीणा वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों से उसके सिर पर हमला कर दिया। निहाल बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। आरोपियों ने निहाल को बचाने पहुंची चाची के साथ भी मारपीट की और भाग गए। दोनों घायलों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...