हाथरस, अप्रैल 30 -- हाथरस। जंक्शन क्षेत्र के गांव नहरई में गाली-गलौज का विरोध करने पर मारपीट हो गई। जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव नहरई निवासी भागवती देवी पत्नी मनोज कुमार ने मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा है कि उसका पति सुबह करीब 7.30 बजे भूसे की बुर्जी बांध रहे थे, इसी दौरान वहां पर आए रामपाल गुप्ता, कुन्दन सिंह, चंचल व रामपाल गाली-गलौज करने लगे। आरोप है कि जिसका पति ने विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव में आई पत्नी के साथ भी मारपीट करने का आरोप है। मोहल्ले के लोगों को आते देख आरोपी धमकी देकर मौके से चले गए। मामले की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने घायल का उपचार जिला अस्पताल में कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...