नोएडा, मार्च 4 -- ग्रेटर नोएडा। जेवर क्षेत्र के थोरा गांव में गाली गलौज का विरोध करने पर दो आरोपियों ने बेल्ट से युवक के साथ मारपीट की। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक नरेश कुमार की शिकायत पर आरोपी नितिन और आशु के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। नरेश का आरोप है कि रविवार को उसका छोटा भाई धर्मेंद्र खेत की तरफ जा रहा था। इसी बीच आरोपी धर्मेंद्र से गाली गलौज करने लगे। धर्मेंद्र ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे बेल्ट से बुरी तरह पीटा। इसके बाद आरोपी धमकी देकर भाग गए। पीड़ित ने घर जाकर घटना के बारे में बताया। इसके बाद घटना की शिकायत पुलिस से की गई। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि नरेश की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों के खिलाफ कार्...