देवघर, मई 20 -- देवघर, प्रतिनिधि। रिखिया थाना क्षेत्र के कुसुमडीह गांव में आपसी रंजिश के चलते गाली-गलौज और मारपीट की घटना सामने आई है। गांव निवासी चंदन कुमार यादव ने छह लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने आरोप लगाया है कि पुराने विवाद को लेकर उन्हें पहले गालियां दी गईं और जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की, जिससे वह घायल हो गया। प्राथमिकी में जिन लोगों को आरोपी बनाया गया है, उनमें प्रेम यादव, धनेश्वर यादव, समर यादव, विपिन यादव, प्रदीप यादव और बलदेव यादव शामिल हैं। सभी आरोपी कुसुमडीह गांव के ही निवासी बताए गए हैं। चंदन कुमार यादव ने पुलिस को बताया कि यह विवाद पूर्व से चला आ रहा है। रविवार को आरोपी फिर से पुरानी रंजिश के कारण उनके पास आए और अपशब्द कहने लगे। जब उन्होंने इसका वि...