गाज़ियाबाद, फरवरी 25 -- मोदीनगर। कोतवाली क्षेत्र की संजयपुरी कॉलोनी में एक युवक से गाली-गलौज कर बाइक छीन ली गई। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की और पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। संजयपुरी कॉलोनी निवासी कुनाल के अनुसार, 23 फरवरी को उसका अश्वनी अपने दो अज्ञात साथियों के साथ उसके पास आया और गाली-गलौज करने लगा। आरोप है कि आरोपी जबरन से उससे उसकी बाइक छीनकर ले गए। जाते समय आरोपी ने पुलिस से शिकायत करने पर पीड़ित को अंजाम भुगतान करने की धमकी दी। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच चल रही है। मामला गाली-गलौज एवं बाइक चोरी की धारा में दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...