फतेहपुर, जुलाई 14 -- फतेहपुर,संवाददाता। दलित युवक ने गांव के ही दो लोगों पर जातिसूचक गालियां देने, जानलेवा हमला करने और धमकाने का आरोप लगाया है। युवक ने थाने और एसपी से शिकायत करने के बावजूद रिपोर्ट दर्ज न होने पर अदालत की शरण ली है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु की है। जहानाबाद थाना के बंथरा निवासी विजय सिंह ने बताया कि वह दलित बिरादरी से है। गांव के विपिन कुमार यादव व उसके पिता दिनेश कुमार यादव पुरानी रंजिश को लेकर उसे प्रताड़ित करते आ रहे हैं। दो मई की शाम जब वह अपने प्लॉट में जानवरों को चारा दे रहा था, तभी दोनों आरोपित कुल्हाड़ी व लाठी लेकर पहुंचे और जातिसूचक गालियां देते हुए उसे मारने का प्रयास किया। शोर सुनकर गांव के अविनाश व अन्य लोग पहुंचे तो आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। विजय का आरोप है कि इससे पहले भी उसे जातिगत ...