हमीरपुर, दिसम्बर 10 -- भरुआ सुमेरपुर। क्षेत्र ग्राम पंधरी में सोमवार को गत दो युवको ने दलित युवक को रास्ते में रोककर अकारण गाली-गलौज शुरू कर दी। मना करने पर दोनों जातिसूचक शब्दों के साथ गाली देते हुए लाठियों से पीटकर लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पंधरी निवासी सर्वेश कुमार अनुरागी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 8 दिसंबर की रात 7.30 बजे हुए घर पर आ रहा था। गोसांई बाबा स्थान के समीप गांव निवासी नीलेश साहू, गौरव सिंह ने रोककर गाली-गलौज शुरू कर दी। गाली देने से मना करने पर दोनों ने जातिसूचक गालियां देते हुए लाठियों से पीटकर लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...