ललितपुर, दिसम्बर 22 -- थाना मड़ावरा क्षेत्र अंतर्गत कस्बे में रहने वाली एक महिला ने किसी अज्ञात व्यक्ति पर मोबाइल फोन के माध्यम से उसे और उसके पति के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कस्बा मडावरा में रहने वाली वंदना पत्नी संदीप ने स्थानीय थाना पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया कि कुछ दिनों पहले किसी अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल फोन के माध्यम से उसे और उसके पति को गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। मोबाइल फोन पर दी गई धमकी से वह और उसका पूरा परिवार दहशत में है। कहीं भी आने जाने में उनको भय बना रहता है। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ कर दी।

हिंदी हिन्...