बुलंदशहर, अक्टूबर 8 -- थाना क्षेत्र के ग्राम हुसैनपुर निवासी मुश्ताक पुत्र महरबान ने कुछ लोगों पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। दर्ज कराई रिपोर्ट में मुश्ताक ने कहा कि वह अपने घर के दरवाजे पर अपने बच्चो के साथ बैठा हुआ था। तभी कमरुद्दीन उर्फ कम्मर पुत्र यामीन निवासी ग्राम मिठ्ठेपुर अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक पर आया और उसे व परिवार वालो के लिए गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। शोर मचाने पर मोहल्ले के लोगों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...