हाथरस, सितम्बर 21 -- गाली-गलौज करते हुए की मारपीट, मुकदमा दर्ज -(A) गाली-गलौज करते हुए की मारपीट, मुकदमा दर्ज - कोतवाली सदर इलाके के रामलीला ग्राउंड स्थित एक दुकान का मामला - महिला ने मुकदमा दर्ज कराते हुए परिवार के लोगों पर लगाया आरोप हाथरस। गाली-गलौज करते हु़ए परिवार के लोगों पर दुकान पर आकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। कोतवाली सदर इलाके की चौबे वाली गली गुड़हाई बाजार निवासी पायल पत्नी उमेश कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उसने कहा है कि 18 सितंबर 2025 की शाम को चार बजे वह अपनी जीजी साडी हाऊस रामलीला मैदान हाथरस पर पहुंची। आरोप है कि तभी परिवार के पंकज, विकास, मानव व बादल निवासी आशीर्वाद कॉलोनी और राजकुमार निवासी जागेश्वर दुकान पर आए और गाली गलौज करते हुए अभद्र व...