संभल, नवम्बर 20 -- थाना क्षेत्र के गांव भागनगर निवासी प्रवेश पत्नी महीपाल ने बुधवार को पुलिस को शिकायती पत्र दिया। जिसमें महिला ने कहा कि मंगलवार को वह खेत से घर आ रही थी। तभी रेलवे लाइन पर पहुंची ही थी कि दो व्यक्ति रेलवे लाइन पर खड़े मिले। महिला ने रास्ते से हटने के लिए कहा तो उक्त लोग गालियां देने लगे। विरोध करने पर मारपीट कर दी। महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...