गोपालगंज, फरवरी 17 -- गोपालगंज। न्यायिक दंडाधिकारी संतोष कुमार की कोर्ट ने बारात में आर्केस्ट्रा नहीं लाने पर की की गई गाली गलौज और मारपीट के मामले में दोषी पाते हुए तीन लोगों को पर एक एक हजार रुपए का जुर्माना किया है। बताया जाता है कि उचकागांव थाने के नरकटिया गांव के राजन सिंह के घर 8 मई 2021 को बारात आई हुई थी। बारात में आर्केस्ट्रा नहीं लाने को लेकर गांव के ही कुछ युवकों ने गाली गलौज और मारपीट की थी। जिसको लेकर राजन सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। एपीओ नीरज कुमार की दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने नरकटिया गांव के ही राहुल सिंह,रिशु सिंह और रोहित सिंह को दोषी पाते हुए जुर्माना लगाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...