बागपत, मई 28 -- ककड़ीपुर निवासी अंकित ने बताया कि वह गांव में ही रोडी डस्ट की दुकान करता है। सोमवार की शाम वह किसी काम से बाहर गया हुआ था, दुकान पर उसका पिता कंवरपाल बैठा हुआ था। दुकान के सामने गांव के ही बाप-बेटे सहित तीन चार युवक आपस में गाली-गलौज कर रहे थे। उसके पिता ने उन्हें वहां से जाने के लिए कहा तो सभी आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए उसके पिता पर हमला कर दिया। पुलिस ने उसके पिता को बड़ौत सीएचसी में भर्ती कराया जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। जहां पर उसके पिता की हालत गंभीर बनी हुई है। थाना पुलिस का कहना है कि घटना की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...