संभल, अक्टूबर 4 -- थाना क्षेत्र के गांव रुस्तमपुर पीपलवाड़ा निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही कुछ लोगों पर गाली-गलौच करने और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस संबंध में शुक्रवार को थाना पुलिस को शिकायती पत्र दिया गया। पीड़ित नरेशपाल पुत्र घनश्याम ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार सुबह करीब छह बजे वह खेत पर जा रहा था। तभी गांव का ही एक व्यक्ति अपने घर के आगे उसे रोककर गालियां देने लगा। जब उसने विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी। नरेशपाल का कहना है कि चार दिन पूर्व उसके पुत्र के साथ लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था, जिसके चलते यह घटना घटी। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...